रजत सिंह DELED
June 9, 2025 at 12:58 PM
छात्रों ने कान पकड़कर नई भर्ती को लेकर किया सांकेतिक प्रदर्शन - रजत सिंह
आयोग परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जल्द विज्ञापन का प्रयास
अनवरत धरना का 13वां दिन
प्रयागराज
नई भर्ती को लेकर 13 वाँ ं दिन भी आयोग पर डटे रहे छात्र, अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक विज्ञापन नहीं तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा ।
चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया द्वारा पूछने पर कहा कि हम सब पूरा प्रयास कर रहे हैं, जल्द अधियाचन आते ही आयोग यथाशीघ्र विज्ञापन निकालेंगा ।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे डीएलएड प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि आयोग अध्यक्ष और उपसचिव वार्ता करने और मीडिया में बयान देने से बच रहे है, क्योंकि उनके द्वारा 28 मई को सभी के सामने 10 दिन का समय मांगा गया था और आश्वासन दिया गया था कि हम इस समय अवधि में सकारात्मक दिशा में कार्य करेंगे ।लेकिन 10 दिन के बीतने के बाद जब छात्र बात करना चाहे तो उपसचिव प्रशासन के बल पर बिना बात किए निकल गए ।
अब छात्रों ने तय किया है कि 13 जून को महाधरना के दिन आयोग के दोनों गेटों पर शांतिपूर्ण तरीक़े से बैठकर उनके दिए गय समय पर कार्य न होने का कारण पूछेंगे और अडिग रहेंगे ।
👍
🙏
❤️
😢
😂
29