रजत सिंह DELED
June 17, 2025 at 03:54 AM
प्राथमिक शिक्षक संघ और अन्य संगठन केवल दलाली के लिए शायद बना है, उसे विरोध करना आता ही नही है, हम सब भर्ती के लिए लड़े कि परषदीय विद्यालयों के ग़लत नीतियों के लिए लड़े, समझ नही आता है । हमें लगता है कि इसका विरोध आम जनमानस और ग्राम प्रधान आदि को पुरज़ोर तरीक़े से करना चाहिए, ताकि उनके ग्राम सभा के बच्चे दूर जाकर न पढ़ सकें और शिक्षा में कोई अवरोध उत्पन्न न हो सके । आंदोलन दमन का क्या कारण था, आगे कि भर्ती को लेकर क्या रणनीति है, आयोग अध्यक्ष से किन मुद्दों पर काफ़ी बहस हुआ था, इन सब मुद्दों को लेकर आज दोपहर 3बजे YouTube Rajat Singh Deled पर लाइव उपस्थित रहूँगा, सभी ज़रूर जुड़े आप सब का क्या मानना है कमेंट करे !?
Image from रजत सिंह DELED: प्राथमिक शिक्षक संघ और अन्य संगठन केवल दलाली के लिए शायद बना है, उसे व...
👍 🙏 🥹 ❤️ 😂 😢 🚲 29

Comments