
Indian Postal Khabar (DOP)
June 21, 2025 at 09:10 AM
*डिलीवरी सेंटर पर स्टाफ की तैनाती को लेकर स्पष्टीकरण*
📅 दिनांक: 19 जून 2025
👤 प्रेषक: डीडीजी (मेल ऑपरेशन्स), डाक भवन, नई दिल्ली
📍 प्राप्तकर्ता: मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, दिल्ली सर्किल
मुख्य बिंदु:
1. रिपोर्टिंग अथॉरिटी:
डिलीवरी सेंटर में तैनात स्टाफ, सुपरवाइजर/मैनेजर की देखरेख में कार्य करेगा और वह मंडल प्रमुख (Divisional Head) को रिपोर्ट करेगा।
2. सुपरवाइजर का पद स्तर:
PS ग्रुप 'B'/ASP/HSG-I/HSG-II/IP/LSG स्तर के अधिकारी को डिलीवरी सेंटर में सुपरवाइजर/मैनेजर के रूप में नियुक्त किया जा सकता है, जैसा कि मौजूदा नियमों में निर्धारित है।
🗓️ अनुरोध:
दिल्ली सर्किल को 30 जून 2025 तक फेज-1 डिलीवरी सेंटर को क्रियाशील करने की आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।

😮
1