🌾Kisan Chennal🪴
June 11, 2025 at 02:52 PM
*📍जयपुर में कृषि उत्पाद कंपनियों के निरीक्षण में खुलासा* राजधानी जयपुर के महादेव नगर (डेहरा जाटावाली) चोमू में कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के निरीक्षण के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। निरीक्षण में नकली, अप्रमाणित, अमानक और गुणवत्ताहीन उत्पाद पाए गए, जिनके निर्माण और विक्रय पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया है। *📍अनियमितताएं और कार्रवाई* निरीक्षण के दौरान कई गंभीर विसंगतियाँ देखी गईं, जिनमें स्वीकृत गोदामों के अलावा अतिरिक्त गोदामों का पाया जाना, गैर-आवश्यक सामग्री की उपस्थिति और अप्रमाणित उत्पादों का निर्माण एवं वितरण शामिल हैं। इन सभी मामलों में संबंधित नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित उत्पाद उपलब्ध कराए जा सकें। *📍किसानों के हित में कार्रवाई* कृषि विभाग ने किसानों के हित में यह कार्रवाई की है, ताकि उन्हें नकली और अमानक उत्पादों से बचाया जा सके। विभाग का उद्देश्य किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित उत्पाद प्रदान करना है, जिससे उनकी फसलों की उत्पादकता बढ़ सके और उनकी आय में वृद्धि हो सके। जयपुर में कृषि उत्पाद कंपनियों के निरीक्षण में खुलासा हुआ है कि कई कंपनियां नकली और अमानक उत्पाद बना रही थीं। विभाग ने इन कंपनियों पर कार्रवाई की है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित उत्पाद उपलब्ध कराए जा सकें।
Image from 🌾Kisan Chennal🪴: *📍जयपुर में कृषि उत्पाद कंपनियों के निरीक्षण में खुलासा*  राजधानी जयप...
👍 ❤️ 3

Comments