🌾Kisan Chennal🪴
June 19, 2025 at 02:42 AM
*📍क़ृषि विभाग की खेत तलाई/फार्मपोंड योजना*
इस योजना का उद्देश्य वर्षा के जल का संग्रहण कर जल के कुशलतम उपयोग से फसलों को जीवन रक्षक सिंचाई उपलब्ध करवाना है।
*📍देय अनुदान*
- अ.जा, अ.ज.जा, लघु एवं सिमान्त कृषकों को इकाई लागत का 70% या अधिकतम 73,500/- रुपये कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 90% या 1,35,000/- रुपये प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पौण्ड पर।
- अन्य श्रेणी कृषकों को लागत का 60% या अधिकतम 63,000/- रुपये कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 80% या 1,20,000/- रुपये प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पौण्ड पर।
*📍पात्रता*
- कृषक के स्वयं के नाम एक स्थान पर न्यूनतम कृषि योग्य भूमि 0.3 हैक्टेयर।
- संयुक्त खातेदार की स्थिति में एक स्थान पर न्यूनतम भूमि 0.3 हैक्टेयर।
*📍आवेदन प्रक्रिया*
- राज किसान साथी पोर्टल पर लॉगिन कर या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करें।
- आवश्यक दस्तावेज: आधार कार्ड/जनाधार कार्ड, जमाबंदी की नकल।
*📍महत्वपूर्ण बिंदु*
- आवेदन के बाद कृषि विभाग द्वारा खेत तलाई निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी।
- अनुदान राशि सीधे कृषक के बैंक खाते में जमा होगी।
*📍वैधता*
- आवेदन करने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में आवेदन करें।

👌
👍
2