LSN Computer
May 29, 2025 at 07:22 AM
HSSC का कोई भी फार्म भरना है तो फार्म शुरू होने के 4-5 दिन के बाद भरा करो 🙏🏻 इनके संसोधन परेशानी क्या क्या आ रही है उसको देखने के बाद होते है हमेशा। जल्दबाजी न करें नहीं तो DV के टाइम ये सर्टिफिकेट नया लगाया था अब पुराना है ये वो बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। 15 दिन का समय दिया है (जो की आगे भी बढ़ सकता है ) बेहतर है आप शुरू के 4-5 दिन भेड़ चाल मे शामिल न होकर शांत दिमाग़ रखे बस जो सर्टिफिकेट कम है उसे पूरा करले। किसी भी csc या कम्प्यूटर सेंटर के पास डॉक्यूमेंट भेजकर फॉर्म भरवाने की बजाय बेहतर है खुद पास बैठकर भरवाए सारी जानकारी अच्छे से दुरुस्त करें उसके बाद ही फाइनल सब्मिट करें। मैने HSSC के इतिहास का मेरा जो तजुर्बा है वो बता दिया बाकि आपकी इच्छा जो आपको ठीक लगे वो करें।🙏🏻 ~राहुल चौपड़ा
👍 ❤️ 🙏 13

Comments