LSN Computer
June 17, 2025 at 03:56 AM
देश की कुछ ख़बरें 🔹 1. IMD ने पुष्टि की कि मानसून फिर सक्रिय हो गया है, और अगले 10 दिनों में देशभर में व्यापक बारिश का अनुमान है। 🔹 2. केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना की पुष्टि की है, जिससे 2027 की जनगणना में जाति आधारित आंकड़े एकत्र किए जाएंगे। 🔹 3. Air India की फ्लाइट AI171 क्रैश की जांच में अब तकनीकी खराबी को मुख्य कारण माना जा रहा है। 🔹 4. AI315 Dreamliner फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण हांगकांग से दिल्ली लौटाई गई, सभी यात्री सुरक्षित उतारे गए। 🔹 5. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड में टीम से फिर जुड़ गए हैं, टेस्ट सीरीज़ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
🙏 1

Comments