PPU Patna Info
PPU Patna Info
June 21, 2025 at 10:26 AM
*राज्य के पारंपरिक विश्वविद्यालयों के अंगीभूत कॉलेजों में 115 प्राचार्य पद पर नियुक्ति जल्द होगी। राजभवन सह कुलाधिपति सचिवालय ने प्राचार्य पद के लिए चयनितों को तुरंत पदस्थापित करने का निर्देश विभिन्न विवि को दिया है।* > इस संबंध में शुक्रवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू ने बिहार कृषि विवि, बिहार पशु विज्ञान विवि, आर्यभट्ट ज्ञान विवि, नालंदा खुला विवि को छोड़ कर सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र भेजा है। राजभवन ने कुलपतियों से कहा है कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों के लिए अनुशंसित प्रधानाचार्य की नियुक्ति या पदस्थापन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर अवगत कराएं। *राज्यपाल के सचिव ने पत्र में कहा है कि प्राचार्य के पदस्थापन को लेकर डॉ. सुहेली उर्फ सुहेली मेहता ने पटना उच्च न्यायालय में दायर रिट याचिका 19 जून को वापस ले ली है, इसलिए विभिन्न विश्वविद्यालयों के महाविद्यालयों में प्राचार्य पद पर नियुक्ति कर दें।*
Image from PPU Patna Info: *राज्य के पारंपरिक विश्वविद्यालयों के अंगीभूत कॉलेजों में 115 प्राचार्...

Comments