Dhuriya Academy
June 10, 2025 at 11:41 AM
🌟 Special Thanks to Madina Electronics 🌟
इस भाई ने हमारे YouTube Membership को Join किया है — शायद किसी को ये एक छोटी सी चीज़ लगे, लेकिन मेरे लिए ये बहुत बड़ी मदद है।
https://youtube.com/@dhuriya_academy
मेरे हर वीडियो के पीछे महीनों की मेहनत होती है। एक-एक कोर्स को बनाने में हफ़्तों नहीं, पूरे महीने लग जाते हैं। रिसर्च, स्क्रिप्टिंग, रिकॉर्डिंग, एडिटिंग — सब कुछ मैं खुद करता हूँ, ताकि मैं वो नॉलेज आपको फ्री में दे सकूं, जो कहीं लाखों में बेची जाती है।
जब कोई एक शख्स भी मुझे सपोर्ट करता है, तो वो मेरे लिए सिर्फ सपोर्ट नहीं — एक उम्मीद होता है, एक हौसला होता है, जिससे मुझे और अच्छा करने की ताक़त मिलती है।
आप सब से गुज़ारिश है — अगर आप मेरी मेहनत को समझते हैं, अगर मेरी वीडियो ने कभी आपकी ज़िंदगी या स्किल्स में बदलाव लाया हो, तो ऐसे छोटे से योगदान से आप मेरे मिशन का हिस्सा बन सकते हैं।
💙 Special thanks to Madina Electronics — आपके इस कदम ने मुझे और भी प्रेरित किया है। 🙏

👍
3