Arshad Madani

Arshad Madani

4.6K subscribers

Verified Channel
Arshad Madani
Arshad Madani
June 1, 2025 at 01:08 PM
📣 *मदरसों को बंद करने की मुहिम के खिलाफ ट्विटर (एक्स) पर ट्रेंड जारी है!* मदरसों को गैर-संवैधानिक तरीके से बंद करने के खिलाफ अपनी आवाज़ सरकार तक पहुँचाने और जनता के सामने सरकार की बदनीयती को उजागर करने के लिए ट्विटर (एक्स) पर एक ट्रेंड चलाया जा रहा है। लिहाजा तमाम देशवासियों से गुज़ारिश है कि अपने व्यस्त समय से कुछ पल निकालकर, अपने घरों में रहते हुए इस अभियान में ज़रूर हिस्सा लें, अपना विरोध दर्ज कराएं और मदरसों को बंद करने की इस असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ उठ रही आवाज़ को और मज़बूत बनाएं। याद रखिए कि यह हमारा धार्मिक और राष्ट्रीय कर्तव्य है कि हम मदरसों की हिफाज़त के लिए हर स्तर पर प्रयास करें। *नीचे दिए गए हैशटैग का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक ट्वीट करें:* 👉 *#savemadrasas* *#stopmadrasashutdown* 📌 *ट्वीट के लिए तैयार सामग्री प्राप्त करने के लिए इस व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें:* https://whatsapp.com/channel/0029Va9WtkJLSmbhmjCo5k0c
👍 1

Comments