GJU UNIVERSITY UPDATES
GJU UNIVERSITY UPDATES
June 8, 2025 at 10:42 AM
*जिन विद्यार्थियों के रिजल्ट में RLA आया हुआ है वो विद्यार्थी विश्वविद्यालय में दोपहर 12 से 1 आकर खिड़की में DR (Results) के नाम RLA दूर करने के लिए एप्लीकेशन देवे एप्लीकेशन पर रोल नंबर और फोन नंबर जरूर दर्ज करे।* https://whatsapp.com/channel/0029VaFsAW8Jpe8ggBJx842x *कुछ विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में RLD आया हुआ होगा, वो विद्यार्थी पिछली परीक्षा में रिव्लूएशन के रिजल्ट में पास हो गए होंगे और ये परीक्षा भी दे दी होगी, विद्यार्थी इसके अंतर्गत या तो जिसमें ज्यादा नंबर है वो लेने है तो एप्लीकेशन में ज्यादा नंबर वाला रिजल्ट प्राप्त करने के लिए लिखे या सेशन बचाना है तो एप्लीकेशन में RLD वाला रिजल्ट कैंसिल के लिए लिखे। अपने रिजल्ट के लिए जल्द से जल्द एप्लिकेशन देवे।*
👍 ❤️ 11

Comments