
🌸Aspirant Life 🌺
June 8, 2025 at 04:25 AM
*कश्मीर में बना चेनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल और आर्च ब्रिज*
https://youtube.com/shorts/-blBUdazuSg?si=BTxi3eIKmd5gBHnj
✅ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून 2025 को 63 किलोमीटर लंबा कटरा-सांगलदान खंड को चालू किया और इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन भी किया। यह 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना में एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
✅ लगभग 1,400 करोड़ रुपये की लागत से बना, चिनाब पुल दुनिया का सबसे ऊँचा रेल और आर्च ब्रिज है, जिसकी नदी तल से डॉक की ऊँचाई 359 मीटर है, जो पेरिस के प्रतिष्ठित एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊँचा है।
✅ 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च और कंक्रीट का ढांचा, जिसमें 530 मीटर का एप्रोच ब्रिज और 785 मीटर का डेक आर्च ब्रिज (पुल का वह हिस्सा जिस पर वाहन चलते हैं) शामिल है, इसे सिविल इंजीनियरिंग में भारत का सबसे हालिया चमत्कार माना जाता है।
✅ कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन की देखरेख में, पुल के डिजाइन और निर्माण का काम एक संयुक्त उद्यम को दिया गया था जिसमें एफ़कॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, दक्षिण कोरिया स्थित अल्ट्रा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी और वीएसएल इंडिया शामिल थे।
✅ इसकी आयु 120 वर्ष है और यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली ट्रेनों को संभाल सकता है। यह रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता तक के भूकंपों को झेल सकता है।
👍
1