๑۩۞۩TeacherNama۩۞۩๑
June 21, 2025 at 03:14 AM
वित्तीय वर्ष 2024-25 में समग्र शिक्षा अभियान स्कीम अन्तर्गत अध्यापक शिक्षा के लिए GC, SC एवं ST Component केन्द्रांश मद में प्राप्त तृतीय किस्त की राशि रू० 2,34,83,000/- (दो करोड़ चौतीस लाख तिरासी हजार) मात्र एवं इसके विरुद्ध समानुपातिक राज्यांश की राशि रू० 1,56,55,333/- (एक करोड़ छप्पन लाख पचपन हजार सौ तीस) मात्र अर्थात् कुल 3,91,38,333/- (तीन करोड़ इकानवें लाख अड़तीस हजार तीन सौ तैंतीस) रू० मात्र की सहायक अनुदान मद में स्वीकृति एवं विमुक्ति के संबंध में। आदेश - स्वीकृत ।
