Med Entrance Alert
Med Entrance Alert
June 21, 2025 at 12:29 PM
#dholpur: मूलभूत सुविधायें नहीं मिलने से मेडिकल कॉलेज के छात्रों का फूटा गुस्सा मेडिकल कॉलेज के छात्र बैठे धरने पर, बिजली, पानी और मैस में मिलने वाली सुविधाओं की है शिकायत, सूचना के बाद जिला कलेक्टर श्रीनिधी बीटी और SP सुमित मेहरड़ा पहुंचे मौके पर, छात्रों से मिली शिकायत के बाद जिला कलेक्टर ने की कॉलेज स्टॉफ से बात, छात्रों को हो रही असुविधा को लेकर कॉलेज स्टॉफ पर भड़के DM, जिला कलेक्टर ने दिए जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं देने के दिए निर्देश

Comments