
Bihar Board Info
June 14, 2025 at 09:16 AM
*मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्ष 2025 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक (मुस्लिम) छात्राओं (लड़कियाँ) एवं बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना से मौलवी में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं (लड़कियाँ) तथा फौकानिया प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं का वांछित कागजात जमा करने हेतु आवश्यक सूचना ।*
*इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने हेतु पात्र छात्र / छात्राएँ अविलम्ब आवश्यक कागजात 1. बैंक पासबुक (IFSC Code सहित), 2. अंक प्रमाण पत्र, 3. प्रवेश प्रमाण पत्र, 4. आधार कार्ड एवं 5. आवासीय प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति अपने विद्यालय / महाविद्यालय के माध्यम से या स्वयं अपने जिला अवस्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में अतिशीघ्र जमा कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जा सके।*
*नोट :- अधिक जानकारी के लिए अपने जिला अवस्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।*
*लाइव अपडेट्स और गवर्नमेंट नोटिफिकेशन*
*🔗 Join Now WhatsApp Channel*
*[https://whatsapp.com/channel/0029Vb8g471KwqSKbMplsN0q]*

👍
❤️
🙏
😂
😢
69