📚 𝙎𝙩𝙪𝙙𝙮 𝙈𝙞𝙩𝙧𝙖🎯 𝘼𝙡𝙡 𝙅𝙤𝙗 𝙐𝙥𝙙𝙖𝙩𝙚
📚 𝙎𝙩𝙪𝙙𝙮 𝙈𝙞𝙩𝙧𝙖🎯 𝘼𝙡𝙡 𝙅𝙤𝙗 𝙐𝙥𝙙𝙖𝙩𝙚
June 17, 2025 at 08:34 AM
*✅ प्रमुख पुरुस्कार एवं सम्मान प्रश्‍न 1- ज्ञानपीठ पुरस्‍कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है- उत्‍तर - साहित्‍य प्रश्‍न 2- 'अर्जुन पुरस्‍कार' किससे संबंधित है- उत्‍तर - खेलकूद प्रश्‍न 3- किस क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शांतिस्‍वरूप भटनागर पुरस्‍कार दिया जाता है- उत्‍तर - विज्ञान प्रश्‍न 4- ग्रैमी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है- उत्‍तर - संगीत प्रश्‍न 5- 'नॉर्मन बोरलोग पुरस्‍कार' किस क्षेत्र में दिया जाता है- उत्‍तर - कृषि प्रश्‍न 6- राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वोत्‍तम फीचर फिल्‍म को किस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है- उत्‍तर - नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार प्रश्‍न 7- 'रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार' किस देश द्वारा प्रदान किया जाता है- उत्‍तर - फिलीपींस प्रश्‍न 8- पुलित्‍जर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है- उत्‍तर - पत्रकारिता प्रश्‍न 9- कलिंग पुरस्‍कार दिया जाता है- उत्‍तर - विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रश्‍न 10- किन उपलब्धियों के लिए 'ग्‍लोबल 500' पुरस्‍कार प्रदान किये जाते हैं- उत्‍तर - पर्यावरण प्रतिरक्षा प्रश्‍न 11- धन्‍वन्‍तरी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है- उत्‍तर - चिकित्‍सा क्षेत्र प्रश्‍न 12- 'सरस्‍वती सम्‍मान' किस क्षेत्र में दिया जाता है- उत्‍तर - साहित्‍य प्रश्‍न 13- नोबेल पुरस्‍कार की स्‍थापना किस देश ने की थी- उत्‍तर - स्‍वीडन प्रश्‍न 14- 'नोबेल पुरस्‍कार' किसकी स्‍मृति में दिये जाते हैं- उत्‍तर - अल्‍फ्रेड नोबेल प्रश्‍न 15- 'ज्ञानपीठ पुरस्‍कार' कब से प्रदान किया जा रहा है- उत्‍तर - 1965 से प्रश्‍न 16- खेल प्रशिक्षकों के लिए 'द्रोणाचार्य पुरस्‍कार' किस वर्ष स्‍थापित किया गया- उत्‍तर - 1985 ई. प्रश्‍न 17- 'नोबेल पुरस्‍कार' कब आरंभ किए गए- उत्‍तर - 1901 ई. प्रश्‍न 18- भारत रत्‍न और अन्‍य राष्‍ट्रीय सम्‍मान का आरंभ कब हुआ- उत्‍तर - 1954 में प्रश्‍न 19- सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार मिला था- उत्‍तर - 1930 में प्रश्‍न 20- मैन बुकर पुरस्‍कार के लिए किन देशों के लेखकों पर विचार किया जाता है- उत्‍तर - राष्‍ट्रमंडल और आयरलैंस से अंग्रेजी के लेखक --------------------------------------------------------- For Fast Update Join Our WhatsApp- https://whatsapp.com/channel/0029Vai08VuDJ6H058x3rv1D ---------------------------------------------------------*

Comments