
ISKCON Ranchi
June 21, 2025 at 12:55 PM
🙏 हरे कृष्ण प्रिय भक्तो 🙏
आपके द्वारा बहुमूल्य योगदान के लिए इस्कॉन रांची आप सभी भक्तों का हार्दिक अभिनंदन करती है, एवम् आपके सप्रेम योगदान तथा मंदिर को समर्थन के लिए कृतज्ञता व्यक्त करती है।
अत: इसी प्रकार के नि:स्वार्थ सहयोग हेतू इस्कॉन रांची हमेशा अपेक्षित रहेगी। और आशा किया जाता है कि इसी प्रकार के विशेष सेवाओं से जुड़ने के लिए और भी अपने सगे संबंधियों को भी प्रोत्साहित किया जाए ताकि श्री भगवान कि कृपा सभी को प्राप्त हो सके।
आप पर तथा आपके स्नेही प्रियजन पर श्री श्री जगन्नाथ बलदेव जी और सुभद्रा माता की कृपा बनी रहे। यही प्रार्थना के साथ एक बार फिर हृदय से इस्कॉन रांची अपनी शुभकामनाएं ज्ञापन करती है।
धन्यवाद।
आपकी सेवा में
इस्कॉन रांची।
🙏
🙇♂️
4