Magadh University Info
Magadh University Info
June 18, 2025 at 05:16 PM
*मगध यूनिवर्सिटी के नए छात्रावास संख्या 1 और 2 की स्थिति आज भी बहुत खराब बनी हुई है। इन हॉस्टलों तक पहुंचने के लिए जो लिंक रोड होनी चाहिए थी, वो आज तक नहीं बनी। बारिश होते ही पूरा रास्ता पानी से भर जाता है और कीचड़ में बदल जाता है। छात्र रोज इसी दलदल से होकर निकलने को मजबूर हैं, जिससे उनका न सिर्फ समय खराब होता है, बल्कि आए दिन कपड़े और जूते भी खराब हो जाते हैं।* *इस समस्या को लेकर हम सभी हॉस्टलवासी कई बार VC, Pro VC, रजिस्ट्रार और DSW को आवेदन दे चुके हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसा लगता है जैसे छात्रों की बुनियादी ज़रूरतों को नजरअंदाज़ किया जा रहा है। क्या हमारे लिए एक सही और पक्की सड़क बनवाना यूनिवर्सिटी प्रशासन के लिए इतना मुश्किल काम है?*
👍 😂 😢 😮 🙏 ❤️ 109

Comments