SSC CGL RAILWAY NTPC LUCENT MATHS GAGAN PRATAP RAKESH YADAV SHIVANT GK GS ARUN SIR RANKERS GURUKUL
SSC CGL RAILWAY NTPC LUCENT MATHS GAGAN PRATAP RAKESH YADAV SHIVANT GK GS ARUN SIR RANKERS GURUKUL
June 21, 2025 at 01:01 AM
*NCERT Static GK Part 07* *----------------------------------------------* *📜इतिहास - History 📜* *----------------------------------------------* *प्रश्न 𝟏𝟐𝟏: 'काला पानी' की सजा किस स्थान से संबंधित थी?* (The punishment of 'Kala Pani' was associated with which place?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ सेलुलर जेल, अंडमान और निकोबार द्वीप / Cellular Jail, Andaman and Nicobar Islands* *प्रश्न 𝟏𝟐𝟐: 'भारत छोड़ो आंदोलन' के समय ब्रिटिश वायसराय कौन थे?* (Who was the British Viceroy during the 'Quit India Movement'?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ लॉर्ड लिनलिथगो / Lord Linlithgow* *प्रश्न 𝟏𝟐𝟑: 'नेहरू रिपोर्ट' किस वर्ष प्रस्तुत की गई थी?* (In which year was the 'Nehru Report' presented?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ 1928* *प्रश्न 𝟏𝟐𝟒: 'सुभाष चंद्र बोस' ने आज़ाद हिंद सरकार की स्थापना कहाँ की थी?* (Where did 'Subhas Chandra Bose' establish the Azad Hind Government?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ सिंगापुर / Singapore* *प्रश्न 𝟏𝟐𝟓: 'रौलेट एक्ट' किस वर्ष पारित किया गया था?* (In which year was the 'Rowlatt Act' passed?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ 1919* *---------------------------------------------* *⚖️ राजनीति -Polity ⚖️* *----------------------------------------------* *प्रश्न 𝟏𝟐𝟔: 'संविधान सभा' की पहली बैठक कब आयोजित हुई थी?* (When was the first meeting of the 'Constituent Assembly' held?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ 9 दिसंबर 1946 / 9th December 1946* *प्रश्न 𝟏𝟐𝟕: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 'राष्ट्रपति शासन' का प्रावधान है?* (Which article of the Indian Constitution provides for 'President's Rule'?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ अनुच्छेद 356 / Article 356* *प्रश्न 𝟏𝟐𝟖: भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्तमान में कितनी भाषाएँ शामिल हैं?* (How many languages are currently included in the Eighth Schedule of the Indian Constitution?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ 22 भाषाएँ / 22 languages* *प्रश्न 𝟏𝟐𝟗: 'राज्य पुनर्गठन अधिनियम' किस वर्ष पारित किया गया था?* (In which year was the 'States Reorganization Act' passed?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ 1956* *प्रश्न 𝟏𝟑𝟎: भारत में 'संघीय व्यवस्था' की अवधारणा किस देश से ली गई है?* (From which country has the concept of 'Federal System' been borrowed in India?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ कनाडा / Canada* *---------------------------------------------* *🌍 भूगोल -Geography 🌍* *---------------------------------------------* *प्रश्न 𝟏𝟑𝟏: पृथ्वी का सबसे गहरा महासागरीय गर्त कौन सा है?* (Which is the deepest oceanic trench on Earth?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ मारियाना ट्रेंच / Mariana Trench* *प्रश्न 𝟏𝟑𝟐: ‘सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की गति’ किस प्रकार की गति है?* (What type of motion is the Earth's movement around the Sun?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ परिक्रमण गति / Revolution* *प्रश्न 𝟏𝟑𝟑: कौन सा देश 'रेन शैडो एरिया' (वर्षा छाया क्षेत्र) के लिए प्रसिद्ध है?* (Which country is famous for its 'Rain Shadow Area'?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ भारत (तमिलनाडु, पश्चिमी घाट) / India (Tamil Nadu, Western Ghats)* *प्रश्न 𝟏𝟑𝟒: 'सवाना घासभूमि' किस महाद्वीप में पाई जाती है?* (In which continent is the 'Savanna Grassland' found?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ अफ्रीका / Africa* *प्रश्न 𝟏𝟑𝟓: विश्व की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?* (Which is the longest mountain range in the world?) *𝗔𝗻𝘀 ➺ एंडीज पर्वत / Andes Mountains* *---------------------------------------------* *💡विज्ञान - SCIENCE💡* *---------------------------------------------* *𝟏𝟑𝟔. गुरुत्वाकर्षण बल का मान वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है।* *(The magnitude of gravitational force depends on the mass of the object.)* *𝟏𝟑𝟕. बैरोमीटर का प्रयोग वायुदाब मापने के लिए किया जाता है।* *(A barometer is used to measure atmospheric pressure.)* *𝟏𝟑𝟖. ध्वनि तरंगें ठोस, द्रव और गैस में संचरित हो सकती हैं।* *(Sound waves can propagate through solids, liquids, and gases.)* *𝟏𝟑𝟗. किसी पदार्थ का विद्युत प्रतिरोध उसके तापमान के साथ बदलता है।* *(The electrical resistance of a substance changes with temperature.)* *𝟏𝟒𝟎. न्यूटन की तीसरी गति का नियम क्रिया और प्रतिक्रिया पर आधारित है।* *(Newton’s third law of motion is based on action and reaction.)* *🫠 बस 𝟓0𝟎 𝐋𝐢𝐤𝐞 ❤️ चाहिए*
❤️ 👍 ☑️ ✔️ 21

Comments