
BBC News Hindi
June 21, 2025 at 08:40 AM
अमेरिका लगातार ईरान को धमकियां दे रहा है मगर पूरी तरह युद्ध में कूदने से अभी तक वो बच रहा है. उधर रूस और चीन भी अपनी चालें चल रहे हैं और मध्यस्थता की पेशकश करते दिख रहे हैं. वहीं भारत इसराइल और ईरान के साथ रिश्तों में संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है.
'द लेंस' के इस एपिसोड में ईरान-इसराइल संघर्ष पर चर्चा. आज के समय में इस संघर्ष का भारत पर क्या असर हो सकता है?👇🏾
https://bbc.in/3SYLgm3
🇮🇷
👍
🇵🇸
🙏
13