AIRTU ALL ZONE OFFICIAL / ALL INDIA RAILWAY Trackmaintainer UNION Official Channel
AIRTU ALL ZONE OFFICIAL / ALL INDIA RAILWAY Trackmaintainer UNION Official Channel
June 18, 2025 at 11:15 AM
✍️✍️रमेश कुमार ✍️✍️ मीडिया प्रभारी AIRTU NER 🎩राजू कुमार एक साधारण लेकिन समर्पित रेलवे कर्मचारी था। हर दिन सूरज उगने से पहले ही वह अपने परिवार को नमस्ते कहकर पटरियों की ओर निकल पड़ता था। उसकी नौकरी भले ही कठिन और जोखिम भरी थी, लेकिन उसे गर्व था कि वह देश की जीवनरेखा—रेलवे—का हिस्सा है।🧢 ☁️राजू ने सालों तक बिना किसी शिकायत के सेवा दी। चाहे बारिश हो, धूप हो या तूफान, वह हमेशा ट्रैक की मरम्मत में लगा रहता। लेकिन एक दिन, जब वह नियमित निरीक्षण कर रहा था, एक अनहोनी घट गई। तकनीकी गड़बड़ी के कारण एक ट्रेन ने अचानक रफ्तार पकड़ ली और राजू को संभलने का मौका तक नहीं मिला।🚅 🚄जब साथी कर्मचारियों ने उसे खोजा, तो वह पटरी के किनारे खून से लथपथ पड़ा था। उसकी आंखें अब भी खुली थीं, जैसे कुछ कह रही हों—शायद एक अधूरी बात, या परिवार को अंतिम अलविदा।🚊 🚔उसकी जेब से एक मुड़ी-तुड़ी तस्वीर मिली—उसकी बेटी की, जो हर शाम उसका इंतज़ार करती थी।🚍 🚂यह कहानी सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं है, बल्कि उन हजारों रेलवे कर्मचारियों की है जो हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर हमारा सफर सुरक्षित बनाते हैं।🚃 🙏 हम उनकी सेवा को सलाम करते हैं।🙏 रमेश कुमार मीडिया प्रभारी AIRTU NER
Image from AIRTU ALL ZONE OFFICIAL / ALL INDIA RAILWAY Trackmaintainer UNION Official Channel: ✍️✍️रमेश कुमार ✍️✍️        मीडिया प्रभारी AIRTU NER  🎩राजू कुमार एक स...
😢 🙏 😭 💐 😂 👍 47

Comments