
AIRTU ALL ZONE OFFICIAL / ALL INDIA RAILWAY Trackmaintainer UNION Official Channel
June 20, 2025 at 12:20 PM
कटिहार बरौनी रेल खंड के काढागोला और सेमापुर के बीच महारानी गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. बरौनी से कटिहार डाउन लाइन पर आ रही 15910 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन और रेलवे ट्रॉली के बीच टक्कर में तीन रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक ट्रॉलीमैन की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना सोनपुर रेल डिवीज़न की है.
बिहार के कटिहार में बड़ा रेल हादसा, इस ट्रेन से टकराई ट्रॉली, 1 की मौत
ब्रेकिंग न्यूज
इस मामले की प्रारंभिक पुष्टि करते हुए कटिहार एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चूंकि यह इलाका कटिहार रेल डिवीज़न से सटा हुआ है, इसलिए कटिहार से मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है. फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
😭😭😭😭😭😭
😢
🙏
7