News for Special Educator & General Teacher
News for Special Educator & General Teacher
June 21, 2025 at 05:17 AM
### 📢 **राजस्थान उच्च न्यायालय वाहन चालक (Chauffeur/Driver) भर्ती 2025 – सीधी भर्ती हेतु आवेदन शुरू** राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा वाहन चालक (Chauffeur/Driver) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। यह नियुक्ति उच्च न्यायालय, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायालयों/जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में की जाएगी। योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा में आवेदन कर सकते हैं। 📌 **कुल पद:** 58 🎓 **योग्यता:** दसवीं पास + वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV) 🗓️ **आवेदन शुरू:** 18 जून 2025 (दोपहर 01:00 बजे से) ⏳ **अंतिम तिथि:** 7 जुलाई 2025 (सायं 05:00 बजे तक) 💳 **शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि:** 8 जुलाई 2025 (रात 11:59 बजे तक) 🔗 **पूरी जानकारी व आवेदन लिंक:** 👉 https://vkii.in/rajasthan-high-court-chauffeur-driver/ 📲 **सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों तक यह पोस्ट जरूर पहुँचाएं**

Comments