
Jamiat Ulama District Bhopal
June 21, 2025 at 03:14 PM
22/6/2025 दिन इतवार को सुबह 9 बजे अकबर पूर कब्रस्तान कोलार रोड में गो शाला का शिलान्यास विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया जा रहा हे
जबकि ओक़ाफ़े अम्मा 7/3/2025 को कलेक्टर भोपाल को लेटर लिख कर कब्ज़ा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए लेटर लिख रहा हे और उधर भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा के मुख्य अतिथि में कब्रस्तान पर गौ शाला का शिलान्यास किया जा रहा हे न वक्फ बोर्ड की चलेगी न प्रशासन की चलेगी सिर्फ शायद शासन की तरफ से खुली छूट मिली हो इस लिए खुल्लम खुल्ला गुंडा गर्दी बी जे पी विधायक रामेश्वर शर्मा की चलेगी क्या मध्य प्रदेश सरकार और मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड जिस के मुखिया को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला हुआ हे इतने कमज़ोर हैं के वोह कब्रस्तान की भूमि पर गौ शाला का निर्माण होने दे रहे हैं बेहद शर्मनाक हे
