
CSC and JOB (National Computer Center)
June 20, 2025 at 06:13 PM
📢 `हरियाणा कॉलेज रेगुलर एडमिशन 2025` – *जरूरी सूचना*
🎓 सभी छात्रों से अनुरोध है कि वे अपने आवेदन की स्थिति (Application Status) Student Login के माध्यम से तुरंत चेक करें।
📌 जिन छात्रों के आवेदन पर आपत्ति (Objection) या कोई त्रुटि (Discrepancy) दर्शाई गई है,
उन्हें 22 जून 2025 दोपहर 1:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उसे सही करना होगा।
👉 सुधार (Correction) Student Login से किया जा सकता है।
✅ केवल उन्हीं छात्रों को मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा,
जिनकी आपत्तियाँ समय पर हटा दी गई होंगी और जिनका Online Document Verification कॉलेज द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका होगा।
📌 जिन छात्रों का Verification Status “Completed” दिखा रहा है,
उन्हें ही मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
💐 *पहली मेरिट लिस्ट 25 जुन (प्रोविशनल) व 26 जून (फाइनल) लगेगी*
Join WhatsApp group
https://whatsapp.com/channel/0029VaFN2fCHAdNS1DrTPh28