ROHTAS ALL COLLEGE INFO. OR VKSU NEWS 7033646878
June 17, 2025 at 10:46 AM
इन्दु तपेश्वर महिला कॉलेज बिक्रमगंज सूचना स्नातक सेमेस्टर 3 सत्र 2024-28 के छात्राओं का आनलाइन नामांकन - 100/ विलम्ब शुल्क के दिनांक 26/6/2025 तक विस्तारित की जाती है itsmcollege.in portal पर होगा नामांकन के समय निम्न पेपर आवश्यक है - 1.नामांकन फार्म भरा हुआ। 2.आनलाइन नामांकन शुल्क जमा रसीद। 3. स्नातक सेमेस्टर 1,2 का अंक पत्र की छायाप्रति। 4. स्नातक सेमेस्टर 1,2 का एड्मिट कार्ड की छायाप्रति। 5. पंजीयन कार्ड की छायाप्रति। 6.फोटो 7. नामांकन शुल्क वाणिज्य एवं कला संकाय के एम जे सी अप्रायोगिक विषय -2200/ 8.विज्ञान संकाय एवं कला संकाय के मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भुगोल एम जे सी विषय -2800/ डॉ बिनोद कुमार सिंह, प्रधानाचार्य

Comments