ROHTAS ALL COLLEGE INFO. OR VKSU NEWS 7033646878
June 17, 2025 at 10:46 AM
*♻️(BSEB) द्वारा वर्ष 2025 में इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के अंतर्गत Central Sector Scheme (CSS) छात्रवृत्ति की मेरिट सूची जारी की गई है।* *जारी की गई मेरिट सूची में विषयवार न्यूनतम कटऑफ अंक निम्नलिखित हैं:* *वाणिज्य (Commerce): 75.4% (प्राप्तांक – 377)* *विज्ञान (Science): 69.0% (प्राप्तांक – 345)* *कला (Arts): 61.8% (प्राप्तांक – 309)* *जिन विद्यार्थियों के इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में प्राप्त अंक संबंधित विषयों के कटऑफ से अधिक या बराबर हैं, वे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के माध्यम से Central Sector Scheme (CSS) छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।* *✦ योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति की दर:* *➥ स्नातक स्तर (Graduate level):* *पहले तीन वर्षों के लिए ₹12,000 प्रति वर्ष* *➥ स्नातकोत्तर स्तर* *(Postgraduate level):* ₹20,000 प्रति वर्ष *🩵ऐसे ही जानकारी के लिए इस GROUP https://whatsapp.com/channel/0029VadoLXEI1rchPm7K161b

Comments