Sadhak Sewa Dal 🕉 (साधक सेवा दल 🕉)
Sadhak Sewa Dal 🕉 (साधक सेवा दल 🕉)
June 11, 2025 at 02:03 PM
नीच गद्दार पंकज मिरचंदानी उर्फ अर्जुन को 6 जून को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जिस दौरान उसने कोर्ट में सबूत पेश करने के लिए चार दिन का समय मांगा। उसके बाद 10 जून को केस के जांच अधिकारी ने अतिरिक्त समय की मांग की। जिसको ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने अगली तारीख 4 जुलाई दी है। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि नीच गद्दार अर्जुन पर यह मुकदमा 2024 की गुरु पूर्णिमा के दौरान साधिकाओं का उत्पीड़न करने का है। प्राप्त सूचना के अनुसार नीच गद्दार अर्जुन ने आर्थिक एवं राजनीतिक ताकत लगाकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि उस पर यह केस दर्ज ही ना हो। हैरानी की बात यह थी कि पुलिस कंट्रोल रूम PCR के डायल 112 पर कॉल करने के बाद आए पुलिस अधिकारी उल्टा उन बहनों को ही समझाने लगे। उन्होंने यह तक बताया कि गद्दार अर्जुन तो बहुत अच्छा है देखो वह तुम्हारे लिए जोधपुर जेल से पूज्य गुरुदेव का लाइव कराता है। कहने का मतलब यह है कि नीच गद्दार अर्जुन ने जोधपुर में राजनीतिक व आर्थिक ताकत के सहारे अपना पूरा वर्चस्व स्थापित कर लिया है। जब पुलिस तक को पता है कि जोधपुर जेल से यह नीच गद्दार विशेष सत्र कराते हैं तो फिर आज तक पूज्य बापूजी को निर्दोष रिहा करने की सेटिंग इस नीच गद्दार ने क्यों नहीं की? स्पष्ट है कि ये नीच गद्दार चाहता ही नहीं है कि पूज्य बापूजी निर्दोष जेल से बाहर आए। प्राप्त सूचना के अनुसार इस नीच गद्दार पर केस दर्ज करने वाली बहनों को तथा उनके परिवार के लोगों को अलग-अलग ढंग से जान माल की हानि की धमकियां मिल रही है। नीच गद्दार अर्जुन ये स्पष्ट समझ ले कि अगर उनको कुछ भी हुआ तो कानून एवं जागरूक साधक इस गद्दार अर्जुन द्वारा बनाई गई लंका तथा उसमें रहने वाले इसके गुर्गे संचालकों को तहस-नहस कर देंगे। आने वाले कुछ ही दिनों में पूज्य बापू जी की मेडिकल जमानत की याचिका को आगे भी बढ़ाना पड़ेगा तथा 21 जुलाई से पूज्य बापूजी की सजा के खिलाफ अपील पर जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई भी होनी है। यह बहुत बड़ा अवसर है पूज्य बापूजी को निर्दोष रिहा करा कर व्यास पीठ पर विराजमान करने का। अगर साधक जागरूक नहीं रहे तो नीच गद्दार अर्जुन और उसके गुर्गे संचालक पूज्य बापूजी को जोधपुर हाई कोर्ट में फिर से सजा करा देंगे। इसलिए सभी साधक जागरूक रहे तथा प्रतिदिन यह संकल्प करें कि हमारे पूज्य बापूजी व्यास पीठ पर विराजमान हो तथा उनको षड्यंत्र के तहत झूठा केस लगाकर जेल में रखने वाले तथा उनका सहयोग करने वाले सभी नीच गद्दारों का कुल सहित समूल विनाश हो।
👩‍⚖ 🚩 2

Comments