Sadhak Sewa Dal 🕉 (साधक सेवा दल 🕉)
Sadhak Sewa Dal 🕉 (साधक सेवा दल 🕉)
June 13, 2025 at 05:07 AM
https://t.me/SadhakSewaDal/8245 धर्म की हानि क्यों होती है ? अगर साधक भी अपने स्वार्थ से हटकर एकजुट होकर , जागरूक होकर समझते कि कौन पिछले 10 साल से पूरे केस में केस लड़ने की बस एक्टिंग कर रहा है तो आज पूज्य गुरुदेव जोधपुर जेल में नही होते। जो नीच गद्दार लीगल टीम के गुंडे विशेष सत्र की सेटिंग कर सकते हैं वो पूज्य गुरुदेव को एक दिन की भी जमानत नही दिला पाए यह सच में बहुत आश्चर्यजनक है। अब और कितने साल पूज्य गुरुदेव को वही रखना है वो केवल और केवल साधकों की निष्क्रियता पर निर्भर है। अगर साधक जागरूक नहीं हुए और एकजुट होकर खड़े नही हुए तो जिस प्रकार पांडव द्रौपदी का चीर हरण देख रहे थे ऐसे ही इन नीच गद्दारों का नंगा नाच देखने को मिलेगा।
💯 🚩 3

Comments