Sadhak Sewa Dal 🕉 (साधक सेवा दल 🕉)
Sadhak Sewa Dal 🕉 (साधक सेवा दल 🕉)
June 20, 2025 at 09:11 AM
https://t.me/SadhakSewaDal/8255 उस तथाकथित घटना वाली रात को जोधपुर समिति के तत्कालीन अध्यक्ष श्री नानकराम जी लगभग रात के 12 बजे तक पूज्य गुरुदेव के साथ मौजूद थे । उनकी गवाही गद्दार लीगल टीम ने कोर्ट में क्यों नहीं कराई । यही नहीं जब उन्होंने आवाज उठाई तो उनके घर के बाहर गुंडों से रेकी कराई गई और आज उनको बदनाम किया जा रहा है । बताओ क्या कांग्रेस , बीजेपी ने मना किया था इतने महत्वपूर्ण गवाह की गवाही कराने के लिए ? हकीकत यह है कि अगर इन गद्दारों की नियत साफ होती तो पूज्य गुरुदेव की गिरफ्तारी होती ही नहीं ।

Comments