EDUCATION NEWS GROUP{$}📚📚
EDUCATION NEWS GROUP{$}📚📚
June 17, 2025 at 12:26 PM
*MGGS एडमिशन अपडेट* *प्रदेश के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक प्रवेश के लिए शासन सचिव शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल ने मंगलवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाली। चयनित अभ्यर्थियों को 25 जून, 2025 तक अपनी ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी। रिपोर्टिंग केवल एक ही चयनित विद्यालय में मान्य होगी। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।*

Comments