CG EXAM INFO
CG EXAM INFO
June 14, 2025 at 05:35 AM
*📚 जल्दी पैसा कमाने की होड़ में स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़!* आजकल कई किताबें इतनी जल्दी बाजार में आ जाती हैं कि परीक्षा की अधिसूचना भी नहीं आती, और किताबें पहले से दुकान में होती हैं। जैसे—छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की भर्ती आई नहीं, लेकिन उससे पहले ही बाजार में गाइड बुक्स भर गईं। ⚠️ जल्दीबाज़ी में छपी इन किताबों में भारी त्रुटियाँ होती हैं, जिससे छात्र भ्रमित होते हैं और उनकी तैयारी पर बुरा असर पड़ता है। ✍️ किताबें बेचकर लाखों कमाए जा रहे हैं, लेकिन छात्रों की मेहनत, समय और भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। 📢 समय आ गया है कि *प्रकाशक गुणवत्ता* पर ध्यान दें, न कि सिर्फ मुनाफे पर।

Comments