Journalist Sanjeev Srivastava Created by "Uttar Pradesh Power Complaint Lucknow Media (UPPCL Media)"
Journalist Sanjeev Srivastava Created by "Uttar Pradesh Power Complaint Lucknow Media (UPPCL Media)"
June 6, 2025 at 05:14 PM
*उपभोक्ताओं को गर्मी से उपभोक्ताओं को मारने की तैयारी में मुख्य अभियंता सुशील गर्ग* इस नौतपा में मुख्य अभियंता सुशील जग ने किया कार्यालय सहायक व जूनियर इंजीनियर का किया स्थानांतरण जैसा गंभीर अपराध यह स्थानांतरण गर्मी के उपरांत भी तो हो सकता था... लेकिन ऐसा नहीं है... यह बहुत बड़ी सोचिए समझिए साजिश है... कम शब्दों में दो लाइन में इस साजिश के विषय में आपको अवगत कराते हैं.... अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन डॉ आशीष गोयल वह उनके कठपुतली प्रबंध निर्देशिका मध्यांचल डिस्कॉम रिया केजरीवाल भविष्य को देखते हुए (निजीकरण प्रकरण) पहले तो संविदा कर्मियों को बाहर करने का, फिर उसके उपरांत कंप्यूटर ऑपरेटरो की संख्या को कम करना... इस बात का साफ संकेत था कि जिस ऑपरेटर को आप रखें उसको डाबर चमनप्राश मिलाकर रखें... ताकि कभी वह बीमार ना पड़े, कभी उसके घर शादी ब्याह ना हो अथवा कभी वह छुट्टी ना ले... वह साल के 365 दिन अभी तक कई ऑपरेटरो का काम सिर्फ अकेले एक रोबोट की तरह अपने उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन करता रहे... अभी इस संदर्भ में उठा पटक चल ही रही थी कि गोमती नगर जोन के मुख्य अभियंता सुशील गर्ग द्वारा कार्यालय सहायक एवं जूनियर इंजीनियर का स्थानांतरण कर बैठे... अब अगर इस आदेश का पालन होता है तो इस भीषण गर्मी में सभी जूनियर इंजीनियर का क्षेत्र बिल्कुल नया होगा... कौन सी लाइन कहां गई है... कौन सा फीडर कहां पर है... कहां का ट्रांसफार्मर ज्यादा लोड पर है... कहां पर लोड बैलेंसिंग करना है.. आदि आदि कार्य के साथ-साथ बकायेदार, जोकि जूनियर इंजीनियर के मुख पर रटा होता है... उसको नए जूनियर इंजीनियर द्वारा समझना.... आखिर इस स्थानांतरण का औचित्य क्या है यह बात समझ में नहीं आती है... इसमें मुख्य अभियंता का क्या फायदा है... यह तो वह खुद ही जाने... लेकिन इतना तो तय है कि इस स्थानांतरण का गंभीर परिणाम क्षेत्र के उपभोक्ता को भोगना ही होगा... और खुद ना खास्ता ऐसे में किसी के साथ कोई अनहोनी हो जाती है... तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ मुख्य अभियंता की होगी... ऐसे में हर मौत पर मुख्य अभियंता के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए... उनके क्षेत्र में जितने भी मेंटेनेंस का गैंग चलता है... अधिकतर में सिर्फ कुली ही कुली होते हैं... मेंटेनेंस का काम करते हैं चाहे वह एलटी लाइन हो या एचटी लाइन... अगर मुख्य अभियंता को इस संदर्भ में प्रमाण चाहिए तो यूपीपीसीएल मीडिया से ले सकते हैं....
Image from Journalist Sanjeev Srivastava Created by "Uttar Pradesh Power Complaint Lucknow Media (UPPCL Media)": *उपभोक्ताओं को गर्मी से उपभोक्ताओं को मारने की तैयारी में मुख्य अभियंत...
😂 1

Comments