
MADARSA E TAJUSHSHARIAH OFFICIAL AHMEDABAD
June 3, 2025 at 08:05 AM
*आज फिर एक मलऊन पंडित ने मेरे नबी ए करीमﷺ की शाने रिसालत पर हमला किया, और इतनी बदतरीन गुस्ताखी की*,
*अब तो इज्तेमाई तौर पर ये मुशरिक नबी ए करीमﷺ की गुस्ताखियां आम कर रहे है,*
*और हम इज्तेमाई तौर पर सिर्फ अपनी ज़ात का दिफा कर रहे है, CAA/ NRC, के रद्द में सैकड़ों शाहीन बाग बना दिए, 6–6 माह तक अपने बीवी बच्चों तक को लेकर रोड पर बैठे रहे,*
*और करोड़ों मांओ से ज़्यादा मुहब्बत का दावा करने वाले आका करीमﷺ के गुस्ताखो के लिए ना हम और ना हमारे औलमा एक कदम तक बाहर नहीं निकले,*
*हमारा तो फर्ज़ क्या था,*
*हमारी जाने तो हुज़ूरﷺ की इज़्ज़त से कीमती नही*,
*हमारा माल तो हुज़ूरﷺ की इज़्ज़त से कीमती नही*,
*हमारी औलादे तो हुज़ूरﷺ की इज़्ज़त से कीमती नही,*
*याद रखना कब्र में भी रसूलुल्लाह ﷺ होंगे,*
*हौजे कौसर पर भी रसूलुल्लाह ﷺ ही होंगे,*
*पुलसिरात पर भी रसूलुल्लाह ﷺ ही होंगे,*
*हुज़ूर ﷺ ने 80% दुआ अपनी इज़्ज़त पर पहरा देने वालो के लिए की है,*
*हुज़ूरﷺ खुद चाहते है, की जब बात मेरी इज़्ज़त की आए, तो फिर हल्की बात नही हो सकती*,
*हजरते अबू तल्हा बिन उबैदुल्लाह का जंगे ओहद में हाथ काट कर लटक रहा है, सर फटा हुआ है , जिस्म पर 80 ज़ख्म लगे हुए है,*
*फिर भी जब हुज़ूर टीले पर चढ़ रहे थे, तो हुज़ूर के लिए अपना कंधा आगे कर दिया और फरमाया या रसूलल्लाह ﷺ मेरे कंधे पर पैर रख कर टीले पर चढ़ जाएं, तो हुज़ूरﷺ की आंखों में आसूं आ गए,*
*फिर हुज़ूर ने फरमाया तल्हा तुमने ऐसी हालत में भी अपने नबी की मदद की तो सुनो तुम्हारे ये अमल से तुमने जन्नत खींच कर अपनी तरफ कर ली है*,
*उठो हुज़ूरﷺ की बात करो*
https://whatsapp.com/channel/0029VaAEmB0IHphETpqJaD2m
*✍️सैयद शाहनवाज़ हुसैन रज़वी*

😢
❤️
👍
27