MADARSA E TAJUSHSHARIAH OFFICIAL AHMEDABAD
MADARSA E TAJUSHSHARIAH OFFICIAL AHMEDABAD
June 12, 2025 at 02:06 PM
*रोज़ा ए रसूल ﷺ पर दो कोड़ी के नोटख्वाह और ये झूठे आशिक अपनी सेल्फी और वीडियो बनाने वाले सुनो* *हज पर भी गया तो सेल्फी बना रहा है,* *उमराह पर भी गया तो सेल्फी बना रहा है,* *वहाँ भी गए रोज़ा ए रसूल ﷺ पर तो कोई बहार खड़े रह कर फोटो पढ़ा रहा है, कोई अंदर पढ़ा रहा है,* *बाबे जिब्राईल के पहेलू में ज़रा धीरे से फखर कहते हुए जिब्राईल को यूं पाया,* *के अपनी पलकों से दरे यार पे दस्तक देना* *ऊंची आवाज़ भी उमर भर का सरमाया गया* *अनस बिन मालिक फरमाते है मैं 10 साल हुज़ूर ﷺ की खिदमत में रहा*, *अबूबकर सिद्दिक से लेकर वाशी बिन हरब जिन्होंने सिर्फ एक बार हुज़ूरﷺ की ज़्यारत की है,* *फरमाया अबूबकर सिद्दीक से लेकर वाशी बिन हरब तक सारे सहाबा दरे रसूलﷺ पर आए,* *लेकिन मैंने किसी सहाबा को हुज़ूरﷺ का दरवाज़ा हाथ से खटखटाता हुआ नही देखा, जिसने भी खटखटाया अपने नाखून से दरवाज़ा खटखटाया,* *जिनके दरवाजे का सहाबा इतना अदब करते हो के कही आवाज़ ऊंची ना हो जाए,* *अनस बिन मालिक फरमाते है, 10 साल तक सुबह में आते शाम में आते जितना भी किसीको ज़रूरी काम होता, हाथ से किसीने दरवाज़ा नहीं खटखटाया,* *अब बताओ कितनी बार वो खटखटाते होंगे नाखून से*, *आपको पता ही नही है दरबारे रिसालत के आदाब क्या है,* *तुम घर में अपने वालिद के सामने अपनी बीवी के साथ सेल्फी नही लेते, की ये वालिद की बेअदबी है*, *तो फिर रसूले आज़मﷺ जिनकी बारगाह में जोर से सांस लेना भी बेअदबी है, वहां ये 2 कोड़ी के नातख्वाह वीडियो शूटिंग करते है*, 😡😡😡 *✍️ सैयद शाहनवाज़ हुसैन रज़वी*
❤️ 😢 👍 26

Comments