News Padho24
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 13, 2025 at 12:33 AM
                               
                            
                        
                            अहमदाबाद विमान हादसा – एक दर्दनाक त्रासदी
कल 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में एक भयानक विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो लंदन के लिए रवाना हुई थी, टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद क्रैश हो गई।
विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें से 241 की दुखद मौत हो चुकी है।
 जमीन पर भी लगभग 24 लोगों की जान गई और कई घायल हुए हैं।
 विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया, जिससे वहां भी भारी नुकसान हुआ।
 चमत्कारिक रूप से एक व्यक्ति जीवित बचा है – 40 वर्षीय ब्रिटिश-भारतीय विश्वासकुमार रमेश।
 रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना, NDRF और मेडिकल टीमें मौके पर मौजूद हैं।
 देश और विदेश से संवेदनाएँ लगातार आ रही हैं।
इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर परिवारजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 👇 👇 👇 👇 👇 
https://newspadho24.com/ahmedabad-plane-crash-air-india-flight-ai171/