
"राजेश भोजवाल अमेठी उ प्र_ आधुनिकता का मतलब"*सबके प्रयास,सबके विचार,
June 20, 2025 at 02:07 AM
https://www.facebook.com/share/r/1HjLvy7Kev/
#मेरे_मन_की_आवाज़
🌱सुप्रभात🌱
आज मैं एक गंभीर विषय पर वार्ता करूंगा... आप सभी से फेसबुक पर लाइव 5 तारीख सुबह 10:00 बजे मेरा ही नहीं आप सबका भी चिंतन होगा....
मेरे दो सवाल---
आज संबंधों की हत्या और मानव का मार्ग आत्महत्या की तरफ क्यों बढ़ रहा है.....??
"असफल व्यक्ति की अपेक्षा सफल व्यक्ति आत्महत्या क्यों कर रहे हैं!!
>>>>>>इस पर हमें गहनता से विचार करना चाहिए समाज में बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय प्रांतीय क्षेत्रीय जनपद स्तरीय संगठनों का निर्माण किया गया है ट्रस्टों का निर्माण किया गया है>>>>>> मेरा एक विशेष सुझाव है इन्हें अपने उद्देश्य में इस विषय को जरूर शामिल करना चाहिए¡¡सभी कार्यक्रमों में इस बिंदु रखना चाहिए...और वह अनिवार्य होना चाहिए....कोई विशेष वक्ता अपनी बात 5 मिनट 10 मिनट रखने का उसे अवसर मिलना चाहिए.....जिससे समाज में अवसाद को खत्म किया जा सकता है!अवसाद पनपने का कारण क्या है हमें इस पर गहनता से चर्चा करनी चाहिए..
कुछ सुझाव ~
१~परिवार का कोई सदस्य आपसे दूर रहने का प्रयास करने लगे आपसे हर बात पर चिड़चिड़ाने गुस्सा करने लगे तो हम सभी को उसे धैर्य के साथ सुनना चाहिए समझना चाहिए, जीवन का मतलब ही है सफल होने की कोशिश करना दुनिया में कोई भी व्यक्ति या सदस्य असफल नहीं रहना चाहता है!
२~ यह भी सत्य है जीवो में हम सबसे बुद्धिमान समझदार हैं.. मानव जीव के सिवा कोई और जीव आत्महत्या नहीं करता है तो कारण जो भी रहे उससे लड़े आगे बढ़े क्योंकि धन फिर से कमाया जा सकता है,इस जीवन को दोबारा किसी भी स्थिति में प्राप्त नहीं कर सकता है!!
३~ रिलेशनशिप में रहने वाले ज्यादा लोगों के साथ इस तरह से घटना चक्र घटना है, हाई सोसाइटी के लोगों में कुछ ज्यादा ही इस तरह के घटना चक्र घट रहे हैं और कहीं ना कहीं मिडिल क्लास भी अब इससे अछूता नहीं है¿¿शैक्षिकता लेबलिंग ऊपर हो जाना भी एक तरह से इसका विशेष हिस्सा बनता जा रहा है!! ४~हम अभिभावक बंधु सिर्फ इतना करें पत्नी बेटी बहन भाई बेटा दामाद जो भी शिक्षा के साथ अनवरत लगे है उन्हें समझे सुने और जो सबसे बड़ा है विश्वास करें, अविश्वास जहां पैदा हुआ नकारात्मकता की शुरुआत हो गई...
_*"सकारात्मक रहें धैर्य रखें और हर स्थित में खुद को स्वीकार करें!!*_
"सत्य को स्वीकारने के सिवा हमारे पास कुछ नहीं है??
𝕏@ℝ𝔹𝕙𝕠𝕛𝕨𝕒𝕝𝔸𝕞𝕖𝕥𝕙𝕚
#समाजिक_विचारक
[email protected]
☝
1