Gaon Junction
Gaon Junction
June 15, 2025 at 04:42 AM
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले: 2030 तक जम्मू-कश्मीर को 1 लाख करोड़ रुपये की कृषि अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य *पूरी खबर पढ़ें*- https://www.gaonjunction.com/khabar-junction/lieutenant-governor-manoj-sinha-said-the-target-is-to-make-jammu-and-kashmir-an-agricultural-economy-of-rs-1 जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केंद्र शासित प्रदेश के हर किसान को 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की यात्रा में एक गौरवशाली हितधारक बनाना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर को 2030 तक 1 ट्रिलियन रुपये की मजबूत कृषि अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की गई है।

Comments