
Gaon Junction
June 15, 2025 at 01:01 PM
*Weekly Bulletin: खेती में नई राहें, MSP गारंटी, मिलेट्स मिशन और मौसम का अलर्ट*
किसानों के लिए खास Gaon Junction बुलेटिन में जानिए खेती-किसानी से जुड़ी सबसे अहम और ताज़ा खबरें। दालहन की खेती जैसे अरहर, मूंग और उड़द की बढ़ती मांग के चलते अब कम लागत में ज़्यादा मुनाफा कमाने का मौका है। साथ ही सरकार ने मिलेट्स मिशन को लेकर बड़ी घोषणा की है, जिससे मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा मिलेगा। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है—ऐसे में कब और कैसे करें बुवाई, ये जानना जरूरी है। इसके अलावा वीडियो में जानें खेती में आ रही नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है।
*देखें खेती-किसानी, ग्रामीण जीवन से जुड़ी हर अपडेट, हर हफ्ते!*
https://youtu.be/-5FtNXi5POo