
Gaon Junction
June 16, 2025 at 05:37 AM
खेती-किसानी में क्रांति: अब एक किसान आईडी से मिलेगा ऋृण, बीमा और पीएम किसान का लाभ, कागजी झंझट खत्म, जानें
*पूरी खबर पढ़ें*- https://www.gaonjunction.com/khabar-junction/revolution-in-farming-now-you-will-get-loan-insurance-and-pm-kisan-benefits-with-a-single-farmer-id-paperwo
केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर किसान पहचान पत्र बनाने में जुटी हैं। इसके अलावा डिजिटल फसल सर्वेक्षण में भी प्रगति हुई हैं। इन दोनों पहलों के माध्यम से सरकार ने किसानों तक कई योजनाएं पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है, जिसमें पीएम किसान के तहत किसानों के खातों में भुगतान, डिजिटल कृषि ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करना शामिल है।