
Gaon Junction
June 17, 2025 at 01:52 PM
काला नमक धान : बुद्ध के प्रसाद से वैश्विक पहचान तक, जानिए धान की शानदार किस्म का इतिहास और उगाने की पूरी विधि
*पूरी खबर पढ़ें*- https://www.gaonjunction.com/kheti-kisani/kala-namak-rice-from-buddha-s-offering-to-global-recognition-know-the-history-of-this-rice-and-the-complete
काला नमक धान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का अनुमान अलीगढ़वा (जिला सिद्धार्थनगर) में पुरातत्व विभाग की खोदाई के दौरान मिले दानों से लगाया जाता है। इसी से माना जाता है कि काला नमक धान की खेती इस क्षेत्र में सैकड़ों सालों से होती रही है। यह स्थान हिमालय की तलहटी में स्थित है और धान का कटोरा नाम से भी जाना जाता है।