Gaon Junction
Gaon Junction
June 20, 2025 at 05:27 AM
CHERRY: कश्मीर की प्रीमियम चेरी अब खाड़ी देशों में, 17 जून को पहली खेप पहुंची सऊदी अरब, बिक्री हुई शुरू *पूरी खबर पढ़ें*- https://www.gaonjunction.com/khabar-junction/cherry-kashmir-s-premium-cherry-is-now-available-in-gulf-countries-first-consignment-reached-saudi-arabia कश्मीर की वादियों में उगाई गई प्रीमियम चेरी अब सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के लुलु सुपरमार्केट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह पहली बार है जब कश्मीर की चेरी का व्यावसायिक निर्यात खाड़ी देशों में हुआ है। वाणिज्य मंत्रालय ने इसे वोकल फॉर लोकल पहल के तहत एक बड़ी उपलब्धि बताया है।

Comments