
Gaon Junction
June 20, 2025 at 07:49 AM
जगन्नाथ रथ यात्रा 2025: जब ब्रह्मांड के नाथ अपने भाई-बहन संग निकलेंगे भव्य यात्रा पर, जानें कब क्या होगा खास
*पूरी खबर पढ़ें*- https://www.gaonjunction.com/lokrang/kalpvriksh/jagannath-rath-yatra-2025-when-lord-jagannath-will-set-out-on-a-grand-yatra-know-date-and-full-schedule
हर साल की तरह इस बार भी ओडिशा में भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। 27 जून के दिन पुरी की सड़कों पर श्रद्धालु तीन रथों पर विराजमान भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को खींचते नजर आएंगे। यह रथ यात्रा ओडिशा तक सीमित नहीं हैं। हर साल देशभर और विदेशों से लोग इस आयोजन में हिस्सा लेने आते हैं।