
Ramlalit Singh Group Of Institutions
May 24, 2025 at 07:05 AM
B. A. LL. B. के फर्स्ट सेमेस्टर के सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनके फर्स्ट सेमेस्टर के सभी पेपरों की मौखिक परीक्षा दिनांक 31-05-2025 दिन शनिवार को प्रातः 8:30 बजे से कालेज परिसर मे होगी।
सभी स्टूडेंट्स कालेज ड्रेस ( छात्र - सफ़ेद शर्ट, ब्लैक पैंट, छात्रा - सफ़ेद साड़ी या सफ़ेद सूट ) मे प्रातः 8 बजे तक सभी पेपर्स ( Constitution, Contract, Sociology, English, Political, History ) के प्रोजेक्ट वर्क फ़ाइल लेकर Moot Court हॉल मे उपस्थित हो।
नोट -
1- जिस स्टूडेंट की प्रोजेक्ट वर्क फ़ाइल अभी तक चेक नहीं हुयी है वह सम्बंधित विषय के टीचर से दिनांक 28-05-2025 तक फ़ाइल अवश्य चेक करा ले।
2- सभी स्टूडेंट्स अपना फर्स्ट सेमेस्टर का एडमिट कार्ड अवश्य लेकर आएंगे।
3- सभी की उपस्थिति अनिवार्य है जो भी स्टूडेंट मौखिक परीक्षा मे अनुपस्थित होगा वह अनुतीर्ण हो जायेगा।
👍
5