ESIC
June 15, 2025 at 01:16 PM
योग एक ऐसा जीवन मंत्र है जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करता है और सम्पूर्ण स्वास्थ्य की दिशा में मार्गदर्शन करता है। बीते वर्षों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जनआंदोलन बन चुका है—2015 में जहाँ कुछ हज़ार लोगों से इसकी शुरुआत हुई थी, आज करोड़ों लोग इससे जुड़कर योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना चुके हैं। हर साल भागीदारी में हुई यह उल्लेखनीय बढ़ोतरी इस बात का प्रतीक है कि दुनिया अब योग को एक समग्र स्वास्थ्य समाधान के रूप में स्वीकार कर रही है।
#yogaday2025 #yogaforoneearthonehealth #esic #esicindia #idy2025 #ayushministry #oneworldonehealth #hargharyoga #yogaforwellbeing

👍
🤗
8