ESIC
June 17, 2025 at 04:11 AM
साणंद (गुजरात) स्थित मेसर्स फोर्ड इंडिया लिमिटेड में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों को ईएसआई योजना के तहत मिलने वाले लाभ, चिकित्सा सुविधाओं और ऑनलाइन दावे की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा ईएसआई पोर्टल व सेवाओं का लाइव प्रदर्शन किया गया, जिससे प्रतिभागी लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से सेवाओं का उपयोग करने में सहूलियत मिली। इस अवसर पर श्री भारत भूषण, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय - अहमदाबाद, डॉ. ऋषिकेश, बीमा चिकित्सा अधिकारी, डी-1, साणंद एवं श्री करण दीवान, शाखा प्रबंधक, शाखा कार्यालय - सिटी उपस्थित रहे।
#esic #esi #esiyojna #esischeme #esicawareness #employeebenefits #socialsecurity #esicgujarat #empoweringworkforce #esiconlineservices

👍
❤️
3