ESIC
June 18, 2025 at 11:12 AM
चिकित्सा शिक्षा में निवेश, स्वस्थ और सशक्त भारत का संकेत। चिकित्सा शिक्षा में निरंतर निवेश स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का विश्वास है कि स्वास्थ्य केवल इलाज नहीं, बल्कि जीवन का संपूर्ण संतुलन है। इसी सोच के साथ, ESIC बीमित श्रमिकों के बच्चों के लिए समर्पित चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। हम न केवल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, बल्कि चिकित्सा, नर्सिंग, डेंटल और पैरामेडिकल शिक्षा के माध्यम से नए अवसर भी सृजित कर रहे हैं। आइए, मिलकर एक स्वस्थ, शिक्षित और खुशहाल भारत की ओर कदम बढ़ाएं। #esic #esicmedicalcollage #medicaleducation #esi #esischeme #esiyojna #swasthbharat #healthandeducation #empoweringlives
Image from ESIC: चिकित्सा शिक्षा में निवेश, स्वस्थ और सशक्त भारत का संकेत।  चिकित्सा शि...
👍 5

Comments