ESIC
June 20, 2025 at 07:12 AM
18 जून 2025 को संसदीय राजभाषा समिति द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून का राजभाषा निरीक्षण किया गया। समिति के माननीय सांसदों ने कार्यालय प्रभारी से हिंदी में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और निरीक्षण के उपरांत कार्यालय को ‘उत्कृष्ट’ रैंकिंग के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस अवसर पर ESIC मुख्यालय, नई दिल्ली से श्री श्याम सुंदर कथूरिया (निदेशक, राजभाषा) एवं श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से श्री नागेश कुमार सिंह (उप महानिदेशक) भी उपस्थित रहे। समिति ने कार्यालय द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की। #esic #esischeme Dehradun #hindipromotion #parliamentarycommittee #officiallanguage #goodgovernance
Image from ESIC: 18 जून 2025 को संसदीय राजभाषा समिति द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (E...
👍 😂 ❤️ 8

Comments