ESIC
June 20, 2025 at 02:35 PM
राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार द्वारा घोषित 100 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल के लिए भूमि आवंटन का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। यह आधुनिक अस्पताल 20,300 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा, जिसमें सभी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस निर्णय से किशनगढ़ और आसपास के 20,000 से अधिक बीमित श्रमिकों एवं कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा। यह कदम न केवल क्षेत्र की स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करेगा, बल्कि श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा। #esic #esi #esiyojna #esischme #esichospital #kishangarh #healthcareforall #bhajanlalsharma #healthinfrastructure #esichospitals
Image from ESIC: राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार द्वारा घोषित 100 बिस्त...
👍 4

Comments