
SikshaPlus
June 10, 2025 at 03:33 PM
*Bihar Board Update*
📢 *घोषणा – कक्षा 9वीं एवं 10वीं की त्रैमासिक परीक्षा, जून 2025*
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा 9वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत छात्रों के लिए त्रैमासिक परीक्षा *26 जून 2025 से 28 जून 2025* तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा *दो पालियों* में होगी:
🔹 *प्रथम पाली:* प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक
🔹 *द्वितीय पाली:* अपराह्न 2:00 बजे से सायं 5:15 बजे तक
*परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है:*
📅 *26 जून 2025 (गुरुवार)*
* प्रथम पाली: मातृभाषा (हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली)
* द्वितीय पाली: द्वितीय भारतीय भाषा (संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी, भोजपुरी)
📅 *27 जून 2025 (शुक्रवार)*
* प्रथम पाली: विज्ञान
* द्वितीय पाली: सामाजिक विज्ञान
* विशेष: संगीत (केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए)
📅 *28 जून 2025 (शनिवार)*
* प्रथम पाली: गणित
* द्वितीय पाली: अंग्रेज़ी (सामान्य)
* विशेष: गृह विज्ञान (केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए)
सभी छात्र-छात्राएं समय से परीक्षा केंद्र पर पहुँचें और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें।
👍
🙏
❤️
😢
28